Add To collaction

द गर्ल इन रूम 105

मुझे समझ नहीं आया कि इस पर कैसी प्रतिक्रिया है। अगर मैं इस पर हामी भरता तो इसका मतलब होता कि मैं भी उन्हें चुतिया मान रहा हूँ। और अगर मैं कहता कि नहीं सर, आपसे अच्छी तरह से इस केस को कोई हैंडल कर ही नहीं सकता, तो मैं खुद चूतिया समझा जाता। मैंने इसके बजाय सोडे की चुस्की लेते रहना ही ठीक


समझा।

"तुम उसे रहने ही दो, इंस्पेक्टर ने कहा 'अगर इस मामले से आतंकवादी जुड़े हैं, तब तो वो तुमको भी टपका देंगे।" "यानी हम ये कभी नहीं जान सकेंगे कि जारा का खून किसने किया?" मैंने इतने जोर से कहा कि 'खून' शब्द

सुनकर तीनों लड़कियां मुड़कर हमारी तरफ देखने लगीं।

"हो सकता है, यह सिंपल ऑनर किलिंग का केस हो। इसका टेररिज्म से कोई ताल्लुक ना हो,' राणा ने अपने गिलास को हिलाते हुए कहा, ताकि आइस क्यूब्स ड्रिंक में अच्छे से मिल जाएं। 'ऑनर किलिंग? तो क्या ज़ारा के पिता ने ही उसे मारा है?" मैंने शॉक्ड होते हुए कहा।

"या हो सकता है, उन्होंने किसी से कहकर उसे मरवा दिया हो। ऐसी चीजें होती हैं। मैंने देखा है।" "लेकिन क्यों?" 'क्योंकि उसको हिंदू लड़कों के साथ सोने का चस्का था. राणा ने कहा

मेरे कान झनझना उठे। मेरा मन हुआ कि राणा का मुंह नोच लू, जिससे उसने ये शब्द कहे थे। मैं चैन से बैठ

नहीं पा रहा था। लेकिन मैंने खुद को रोका। एक पुलिस वाले को मारना कोई बहुत अच्छा आइडिया नहीं था।

"उसके पैरेंट्स रघु को पसंद करते थे और वो कनवर्ट होने के लिए भी तैयार था।' मैंने कहा। 'वो मद्रासी मुसलमान बनता, केवल जारा के साथ रहने के लिए?" राणा ने कुछ इस तरह कहा, जैसे रघु

अपना धर्म नहीं सेक्स बदलना चाह रहा हो।

"जारा के पिता ने मुझसे भी कनवर्ट होने को कहा था।'

"और तुमने मना कर दिया?"

मैंने सिर हिलाकर हामी भरी।

उन्होंने मेरी पीठ थपथपाई। वाह मेरे राजपूत शेर कोई भी लड़की इस लायक नहीं है कि उसके लिए अपना धर्म छोड़ दिया जाए। वेल डना'

'मैं नहीं कर सका। अगर मैं करता, तो मेरे पैरेंट्स आत्महत्या कर लेते।' 'बिलकुल। लेकिन उन लोगों की हिम्मत कैसे हुई किसी से अपना धर्म बदलने का बोलने की? मैंने तुमसे

कहा ही था कि वो ठीक लोग नहीं हैं।" *राणा सर, पॉइंट यह है कि वे रघु से नफरत नहीं करते थे, ना ही उन्हें ज़ारा के हिंदू बॉयफ्रेंड होने पर

ऐतराज़ था। वे तो एक्चुअली रघु की कामयाबी के कारण उसे और पसंद करने लगे थे।' नहीं, वो मद्रासी उन्हें इसलिए पसंद था क्योंकि वो मुसलमान बनने को तैयार हो गया था।'

बेल, हां, यह भी हो सकता है, लेकिन मुझे ऑनर किलिंग की कोई वजह दिखाई नहीं देती।' "तुम कभी नहीं जान सकते। कौन जाने, वो बुड्ढा ये चाहता हो कि जारा किसी ख़ानदानी मुसलमान से

निकाह करे। तुमने देखा वो बुद्धा कफन दफ़न के समय एक बार भी नहीं रोया था?"

• मिसेज सक्सेना का भी यही कहना था।'

"उस ठरकी डीन की वाइफ? "हां, सक्सेना ने मुझे बताया। बैल, अब जब आपने यह एंगल सामने रखा है तो मैं आपको बता दूं कि सफ़दर

ने मुझे भी अतीत में धमकियां दी थी।' कब तुमने मुझे बताया नहीं।"

"जब मैंने कहा कि मैं कनवर्ट नहीं हो सकता तो उसने कहा कि मैं ज़ारा को छोड़ दें। उसने यह भी कहा कि वह मुझे चोट पहुंचा सकता है, या मुझे मार भी सकता है।"

"वो केवल फॉर्महाउस में रहने वाला एक गुंडा है। ठरकी डीन सही कहता है। ये लोग ठीक नहीं हैं।' मैं राणा की कही बातों पर सोच ही रहा था कि इंस्पेक्टर का ध्यान फिर से उन तीन लड़कियों पर चला

गया। 'वो लाल ड्रेस वाली लग रहा है जैसे आज रात उसको किसी भी कीमत पर चाहिए।'

108

   0
0 Comments